हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
दुग्गल करियर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब का दसवीं के बाद 12वीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा है। जिसमें 6 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये है। दुग्गल करियर पब्लिक स्कूल पांवटा के छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन से स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया जिसमें 6 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए है। लड़कियों में काजल ने 95.4% प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सृष्टि वशिष्ठ तथा रिया ने 91.1% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इसके अतिरिक्त ओजस्वानी ने 90.6% प्रिया देवी ने 90. 6% त्रिशा ने 90.4% अंक प्राप्त करके स्कूल का मान बढ़ाया। इससे पहले दसवीं के शानदार परिणाम ने भी सबको प्रभावित किया था ,जिसमें 15 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए थे और इसके अलावा 12वीं कक्षा के 9 होनहार छात्रों ने रसायन शास्त्र में जहां 90% से अधिक अंक प्राप्त किये वाणिज्य तथा व्यवसाय विषय में भी दो-दो छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कौशल ने प्रसन्नता जताते हुए बताया कि इस सफलता का श्रेय स्कूल में परिश्रमी अध्यापकों द्वारा दी जा रही उनकी उच्च गुणवत्ता शिक्षा तथा बच्चों की कड़ी मेहनत को बच्चों तथा अभिभावको को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की उच्च गुणवत्ता शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने का आश्वासन दिया तथा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।