हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल नाहन रोड सूरजपुर पांवटा साहिब के द्वारा द एशियन स्कूल में छात्रों के लिए दो दिन 6 और 7 मई को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में (बालरोग विशेषज्ञ) डॉक्टर रोमानी बंसल,(दन्त रोग विशेषज्ञ) डॉकटर आशिमा भयाना सुमित्रा, निलम, प्रियंका तोमर रामलाल शर्मा आदि ने दो सौ से अधिक विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की।

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि जगदीश चंद जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर समय-समय पर दूर-दराज के क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन करता आ रहा है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बच्चों की उचित स्वास्थ्य सेवा देने के लिए जगदीश चंद् जुनेजा अस्पताल में दो बाल रोग विशेषज्ञों की नियुक्त किए गए हैं तथा बच्चों के लिए स्पेशल बाल दंत रोग विशेषज्ञ सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। द एशियन स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी ने स्कूल प्रबंधन की और से जे.सी. जुनेजा अस्पताल का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की है।