हिमवंती मीडिया/शिमला

शिमला जिला भाजपा संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने  जारी बयान में डिग्री काॅलेज चायल कोटी में बीएड की कक्षाएं शीघ्र आरंभ करने की मांग की है। इन्होने कहा कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस डिग्री काॅलेज के नए भवन के उद्घाटन के दौरान बीएड कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की गई थी। आठ माह बीत जाने पर भी इस बारे सरकार ने कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उन्होने बताया कि काॅलेज में सांईस विषय की बहुत आवश्यकता है जबकि नए भवन में साईंस संकाय का प्रावधान किया गया है पंरतु सुक्खू सरकार ने इस काॅलेज में साईंस विषय आरंभ करने की बजाए बीएड कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा भी खोखली साबित हुई है। उन्होने बताया कि कसुपंटी विस का यह एक मात्र काॅलेज है और इस क्षेत्र केे बच्चों को साईंस विषय पढ़ने के लिए शिमला अथवा सोलन जाना पड़ता है।

प्रेम ठाकुर ने कहा कि इस प्रवास के दौरान सीएम ने कोटी में पुलिस चैकी, सीएचसी कोटी में दस बिस्तरों की व्यवस्था करने , सतलाई में पटवार सर्कल खोलने तथा शिमला से पीरन के लिए वाया कूफरी होते हुए पुरानी बस सेवा आरंभ करने की घोषणा की थी जोकि केवल भाषण तक सीमित रही । इन्होने कहा कि घोषणाएं कोरी साबित होने पर सीएम ने कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है । इसी प्रकार सीएम ने कसुपंटी विस की कुछ सड़कों के लिए धनराशि देने की बात कही थी परंतु प्रदेश की माली हालत ठीक न होने पर सड़कों के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं आई।उन्होने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कसुपंटी विस में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है। महिलाओं को 15 सौ प्रतिमाह देने के नाम पर ठगा गया। कर्मचारियों और पैंशनरों को आज तक एरियर के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई । शिक्षा विभाग का बेड़ा गर्क कर दिया गया है। अध्यापकों के साथ हिटलर जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इन्होने कहा कि प्रदेश में सुक्खु सरकार हर स्तर पर पूर्णतया असफल हो गई है।