गुरु की नगरी पांवटा साहिब में शुरू हुआ 358वां प्रकटोत्सव
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरुद्वारा में नवाया शीश
हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(रवीना)
गुरु की नगरी पाँवटा साहिब में आज से सिखों के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह जी का 358वां प्रकटोत्सव शुरु हो गया है। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक आयोजित होगा। इससे पहले शनिवार को अखंड पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।इसी उपलक्ष पर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे। बच्चों ने गुरुद्वारे में कीर्तन किया। सभी बच्चों ने गुरुद्वारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। उनके साथ स्कूल के प्रधानाचार्य और टीचर्स भी मौजूद रहे। जानकारी मुताबिक गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकटोत्सव पर पहले दिन यह कार्यक्रम शनिवार को अखंड पाठ के साथ शुरू हो गया था। कल रविवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। यह नगर कीर्तन दोपहर 1 बजे बद्रीपुर तक चलेगा और वहां से वापिस गुरुद्वारा साहिब पंहुचेगा। इस नगर कीर्तन में अन्य स्कूल के बच्चे होंगे साथ ही बेंड सहित व गतका पार्टी भी करतब दिखाएंगे। नगर कीर्तन में पालकी को गुरुग्रंथ साहिब जी को सजाकर रखा जाएगा।
सोमवार 6 जनवरी को निशान साहब झुलाये जायेंगे। इस दिन अमृत संचार होगा और अखंड पाठ होगा। इसी दिन विशेष दीवान भी सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे और रात को कवि दरबार सजेगा। जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। इस खास मौके पर भारी संख्या में संगत दूर दूर से पाँवटा साहिब पंहुच रही है। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में यह आयोजन कई दशकों से प्रतिवर्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा द्वारा भव्य तरीके से किया जाता है। इस बार गुरु गोबिन्द सिंह जी का यह 358वां प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है। आज गुरुद्वारे में गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकटोत्सव के मौके पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगे।