हिमवंती मीडिया/धर्मशाला
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी कांगड़ा जिला में ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करें ताकि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके। मिनी सचिवालय के सभागार में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्राकृतिक कृषि उत्पादों की काफी डिमांड है इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने देश में प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं और मक्की के लिए सबसे अधिक समर्थन मूल्य प्रदान कर एक मिसाल कायम की है। गेहूं के लिए 40 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्की के लिए 30 रुपये प्रति किलोग्राम मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाई गई मक्की से तैयार हिमभोग-हिम मक्की आटे की खरीद की शुरूआत और प्राकृतिक खेती करने वाले प्रत्येक परिवार से 20 क्विंटल तक अनाज खरीदने की गारंटी ने किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1,506 किसानों से 398 मीट्रिक टन मक्की खरीद कर और उनके खातों में सीधे 1.20 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर लाभान्वित किया है। इसके साथ ही जैविक खाद और वर्मी-कम्पोस्ट खरीदने की योजना को भी शुरू कर दिया है, जिससे छोटे किसानों और पशुपालकों को लाभ मिला है।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के पोषक तत्वों की जांच अत्यंत जरूरी है। मिट्टी की जांच के आधार पर ही अच्छी तरह से तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन सी फसल पैदा करनी चाहिए और उन्हें किसको छोड़ना चाहिए। मृदा स्वास्थ्य कार्ड की बदौलत किसानों को मृदा स्वास्थ्य का उचित रिकॉर्ड मिलेगा। साथ ही, वे मृदा प्रबंधन प्रथाओं का अध्ययन कर सकते हैं। इसके अनुसार, वे अपनी फसलों और भूमि के भविष्य की योजना बना सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को कीटनाशकों तथा रसायनिकों का कम प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करने के निर्देश दिए है।उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है इस के लिए कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को जागरूक करें तथा सभी किसानों को फसल बीमा योजना के साथ जोड़ने के लिए शिविरों का आयोजन भी करें। इसके साथ ही सरकार की ओर से कृषि को बढ़ावा देने के लिए आरंभ की गई योजनाओं की जानकारी पात्र लोगों तक पहुंचाएं।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को नियमित तौर पर किसानों से संवाद स्थापित करना चाहिए तथा खेतों में जाकर किसानों की समस्याओं का निदान सुनिश्चित करें, बेहतरीन कार्य कर रहे किसानों को प्रोत्साहित भी करें। उन्होंने कहा कि किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार के टिप्स भी दें ताकि किसान अपनी आमदनी को बढ़ावा दे सकें। इससे पहले सहायक निदेशक राहुल कटोच ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि कृषि विभाग, जिला काँगड़ा द्वारा विभिन्न फसलों के 29140 किवंटल बीज उपलब्ध करवाए गए जिसमे 504.8 लाख रूपये का अनुदान दिया गया। मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र में किसानों के खेतों में बाड़बंदी करने के लिए मार्च 2025 तक लगभग 778 लाख रूपये का अनुदान देने का प्राबधान रखा गया है जिससे लगभग 238 किसान लाभान्वित होंगे। जिला काँगड़ा में हिम कृषि योजना के अंतर्गत कुल 30 क्लस्टर चयनित किए गए हैं जिनमे 1451 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। बर्ष 2024-25 मे हिम कृषि योजना के अंतर्गत कृषि विकास कार्यों पर 251 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि विभाग कुलदीप धीमान ने भी कृषि विभाग द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आत्मा प्रोजेक्ट, प्राकृतिक खेती तथा मृदा संरक्षण विभाग के विभिन्न कार्यों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग की अधिकारी एसोसिएशन ने उपमुख्य सचेतक को सम्मानित भी किया।