हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
किड्स पैराडाइज स्कूल में वसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दिन की शुरुआत स्कूल के बच्चों ने सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ की साथ ही नन्ही नन्ही बालिकाओं ने सरस्वती वंदना पर नृत्य भी किया। इस अवसर पर सभी बच्चे पीले रंग के कपड़े पहन कर स्कूल में परिसर में उपस्थित हुए। सभी बच्चों ने पीले चावल से ओम बना कर स्कूल को सजाया। बसंत पंचमी त्योहार के दिन सभी बच्चे रंग-बिरंगे पतंग लेकर आए थे। इस दौरान स्कूल की अध्यापिका ने सभी बच्चों को वसंत पंचमी का क्या महत्व है इस विषय में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। यह दिन विद्यार्थियों के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की जाती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस खास दिन पर छोटे बच्चों को अक्षर ज्ञान भी दिया जाता है, जिसे ‘विद्यारंभ’ कहते हैं। अंत में सभी बच्चों को वसंत पंचमी के अवसर पर मोतीचूर के लड्डू बांटे गए। सभी बच्चों ने अध्यापिकायों के साथ खूब एंजॉय किया।