हिमवंती मीडिया/शिमला

सुधीर शर्मा ने कहा कि दिल्ली में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का कोई स्मारक भी नहीं है, जब कांग्रेस सत्ता में थी और उनके अपने पार्टी के प्रधानमंत्री का निधन हुआ, तब ऐसा क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आर्डिनेंस फाड़ना और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान करना देश की जनता भूली नहीं है। जिस प्रकार से गांधी परिवार के सभी नेताओं ने देश के गैर गांधी परिवार के प्रधानमंत्रियों के साथ व्यवहार किया है वह जगजाहिर जनता सब जानती और समझती है, कांग्रेस नेता के समय समय पर क्या क्या किया है वह छुपा नहीं है।