हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लॉक स्तर का मेगा कैंप का आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि डायरेक्टर व समाज सेवी तिरुपति सिलेंडर लिमिटेड सरदार एनपीएस सहोता ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम की द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस मेगा कैंप का उद्देश्य रिपब्लिक डे परेड के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों का चुनाव करना था।

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहना चाहिए तथा अपने आप को देश सेवा के लिए तैयार करना चाहिए।प्रधानाचार्य रतन ठाकुर ने भी स्वयंसेवियों को कैंप के लिए अपना आशीर्वाद दिया और अनुशासन का महत्व बताया। रतन ठाकुर ने कहा कि एनएसएस के इन कैंप का महत्व विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को निखारना तथा स्थानीय संस्कृति को बचाना है। कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेंद्र शर्मा प्रवक्ता मैथमेटिक्स तथा रमेश चौहान प्रवक्ता अर्थशास्त्र थे। उनके निर्देशन में वॉलिंटियर्स ने परेड की। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 145 स्वयंसेवियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम में एस एम सी प्रधान जयपाल ठाकुर,विभिन्न विद्यालयों के प्रोग्राम ऑफिसर ,स्थानीय विद्यालय के अध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित रही।