हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय बेहडेवाला में टीन शेड की आवश्यकता थी। जिसकी मांग स्कूल प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम की डायरेक्टर नसीमा बेगम के समक्ष रखी। नसीमा बेगम ने विद्यार्थियों के लिए उचित व्यवस्था मिले इस उद्देश्य के साथ प्रयास किया और स्कूल में टीन शेड का निर्माण हुआ है।
इससे विद्यार्थियों को बाहर बैठने के लिए छाया मिलेगी। बता दें कि समय-समय पर कांग्रेस नेत्री नसीमा बेगम स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए प्रयास करती हैं। ओर विद्यार्थियों की बात को हिमाचल सरकार तक पहुंचाती है। वहीं, अब उन्होंने बहडेवाला स्कूल में भी टीन शेड का निर्माण करवाया है। स्कूल के मुख्याध्यापक सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों ने नसीमा बेगम का आभार जताया।