हिमवंती मीडिया/बिलासपुर
आरटीआई (wefare Association Registined) नंबर HPCD 3552 द्वारा आज online (RTI) बैठक का आयोजन को किया गया। बैठक में प्यार मोहम्मद सचिव चंबा जॉन के प्रेम सिंह सोलन जॉन के सुधीर कुमार उत्तम चंद चंबा जॉन के बीडीसी कपिल शर्मा तथा तरसेम सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक में बताया कि सचिव सोनिया ठाकुर SIC शिमला ने खुद बताया है कि RTI से संबंधित कर्मचारी तथा अधिकारी सेशन चार के अंतर्गत सूचनाओं का निवारण करने में कोई प्रतिबद्धता नहीं अपना रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग तथा सम्बन्धित विभाग अध्यक्षों अधीन कार्यरत अन्य जिला स्तर के कार्यालयों में नोइल अधिकारी की नियुक्ति को सुनिश्चत करता आवश्यक है।
76वी रिपोर्ट में पालियमेंट स्टैंडिंग कमेटी के कार्मिक पब्लिक ने शिकायत विभागों को सुनिश्चित करने के बारे में भी लिखा है लेकिन उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है और न ही विभागों द्वारा नोडल ऑफिसर की नियुक्ति को सुनिश्चित किया गया है जोकि आम जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसके बाद भी सचिव प्रशासनिक सुधार और सचिव सीआईसी के आदेशों को नहीं मान रहे है। जिसके कारण आम जनता को भी सूचना के अधिकार का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने अपील की है कि राज्यपाल मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देशों के अंतर्गत प्रत्येक विभाग में शीघ्रता से नोडल ऑफिसर की नियुक्ति को सुनिश्चित किया जाए ताकि RTI की दिशा ओर व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जा सके।