हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
आरटीआई एक्टिविस्ट फेडरेशन पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश की मासिक बैठक शनिवार को फेडरेशन कार्यालय वाई पॉइंट में अध्यक्ष चतर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में फेडरेशन द्वारा आरटीआई विषयों पर चर्चा हुई। चतर सिंह चौधरी ने कई बार डिपार्टमेंट को रिमाइंडर देने पर कोई जवाब नहीं दिए अपील की जा रही है फिर भी कोई जवाब नहीं आया, अब बस हाई कोर्ट में जाना बचा है।
जेडी शर्मा ने एसबीआई की सैलरी 2001 से 2010 तक की इंक्रीमेंट डिटेल सूचना मांगी तो 2nd अपील सेंटर इनफॉरमेशन कमीशन दिल्ली, डायरी नंबर 640766 दिनांक 12.9. 2024 है जिसका सीरियल नंबर 5050 है। बैठक में निम्नलिखित मेंबर अध्यक्ष चतर सिंह, अरविंद गोयल, विजय कुमार गोयल, एन डी सरीन, डी शर्मा, मिला राम , टी सी गुप्ता, हर शरण शर्मा आदि उपस्थित रहे।