हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
आरटीआई एक्टिविस्ट फेडरेशन पाँवटा साहिब की मासिक बैठक आज वाई प्वाइंट स्थित कार्यालय में फेडरेशन अध्यक्ष चतर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आरटीआई की समस्याओं पर चर्चा हुई तथा यह पाया गया कि जिस विभाग को भी पत्र लिखा जाता है वह रिमाइंडर देने पर भी जवाब नहीं देते। जैसे बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक और सचिव से चतर सिंह द्वारा आरटीआई की सूचना मिलने पर शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसमे अभी तक कोई भी जवाब नहीं मिल पाया है।
इसके साथ ही औद्योगिक इकाईयों के बारे में सूचना मांगने पर भी पीआईओ द्वारा यह जवाब आता है कि यह सूचना थर्ड पार्टी है, इसलिए यह सूचना नहीं दी जा सकती। बैठक में यह फैसला हुआ कि संबंधित विभाग के कमीश्नर से फेडरेशन द्वारा क्लीयरिटी मांगी जाये कि यह सूचना पब्लिक इंट्रेस्ट में आती है। इसलिए सूचना उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। बैठक में अध्यक्ष चतर सिंह चौधरी,अरविंद गोयल, सरिता गर्ग, टी सी मेहता, विजय गोयल, हरविंदर सिंह गुलाटी, हरशरण शर्मा मौजूद रहे।