हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति)

शुक्रवार को पांवटा साहिब के तारुवाला में फ्लाई ऐश सीमेंट ईंटों का डिस्ट्रिब्यूशन कार्यालय खुला है। वहीं, हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग से ज्वाइंट डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए ज्ञान चौहान ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैटर ब्रिक्स के नाम से इस कार्यालय का उद्घाटन किए गया है। जिसमें बेहतर सेवाएं देने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञान चौहान ने कहा कि घरों, भवनों के निर्माण में अब तक लाल ईंटों का इस्तेमाल किया जाता था। जिससे घरों में सीलन, पपड़ी जैसी कई समस्याएं होती हैं। मगर लाल ईंट के मुकाबले यह सीमेंट ईंट बेहतर है।

उन्होंने कहा कि इस ईंट की विशेषता है कि पपड़ी और सीलन से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा। भवन निर्माण लागत लगभग 30% तक कम रहेगी। गर्मियों में भवन चार डिग्री तक ठंडा रह सकेगा। यह ईंट मजबूत, टिकाऊ और ज्यादा कवरेज देने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण प्रेमी है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद उनका प्रयास है कि समाज के लिए कुछ अलग ओर बेहतर किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खास प्रयास युवाओं के लिए भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह बुलंद इमारत की मजबूत ईंट साबित हो रही है। ओर ग्राहकों में इसकी काफी मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इमारत बनाने में सीमेंट ईंट का इस्तेमाल करें और अच्छे ओर सुरक्षित भवन का निर्माण करें।