हिमवंती मीडिया/शिमला
बीती रात भारी वर्षा व भूस्खलन होने से जुन्गा छलंडा -पीरन जघेड़ रोड़ ट्रहाई नाला और जघेड़ ढांक में बंद हो गया है । जिसके चलते पीरन शिमला बस रविवार को अपने गतंव्य को नहीं पहूंच पाई है। शिमला जाने वाली सवारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। खबर लिखे जाने तक लोक निर्माण विभाग ने मौके पर सड़क को दुरूस्त करने के लिए कोई जेसीबी मशीन नहीं भेजी है। इसी प्रकार जघेड़ डांक में भारी भूस्खलन होने से लोग सोलन नहीं जा सके है। ट्रहाई निवासी मनोहर सिंह ठाकुर, विनय शर्मा, गानिया से राकेश मेहता सहित अनेक लोगों ने बताया कि ट्रहाई नाला , ठूंड नाला और जघेड़ ढांक में बार बार भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही अवरूद्ध हो रही है। विनय ने बताया कि शिमला पीरन बस ट्रहाई नाला बंद होने से सवारियों को काफी परेशानी पेश आई है। इन्होने बताया कि बीती रात ट्रहाई नाला बंद हो गया था परंतु करीब 18 घंटे बीत जाने के बावजूद भी लोनिवि द्वारा जेसीबी नहीं भेजी गई है। जघेड़ निवासी विनोद चरेट ने बताया कि नारिगा से जघेड़ तक सड़क अनेक स्थानांे पर टूट गई है। जघेड़ ढांक में भारी मलवा आने यह रोड़ सुबह से बंद हो गया है और इसे साफ करने के लिए कोई मशीन नहीं आई है। उन्होने बताया कि इस रोड़ पर कुछ स्थलों पर जब तक डंगा नहीं लग पाया भारी वाहन अर्थात बस सेवा नहीं चल पाएगी।
इसी प्रकार जनेडघाट डुब्लु रोड भी बीते एक सप्ताह से फनेवटी के पास बंद है। इस रोड़ के बंद होने से बलोग पंचायत के अतिरिक्त आसपास की पंचायतों लोगों को बहुत दिक्कत पेश आ रही है। लोक निर्माण विभाग छलंडा जुन्गा के जेई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बंद पड़ी सभी सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है और शीघ्र ही सभी सड़कें खुल जाएगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings