हिमवंती मीडिया/सिरमौर
लगातार मूसलाधार बारिश होने से जिला सिरमौर के उपमंडल सगडाह के अंतर्गत ग्राम पंचायत भराड़ी निवासी मीलाराम चौहान की गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। जिसमे दुधारू दो गाय व बछडा तथा तीन बकरी ,दो बकरे गौशाला के निचे दबने से मर गए है।
मलिक मीलाराम चौहान ने घटनास्थल की सूचना ग्राम पंचायत प्रधान पटवारी तथा पशुपालन विभाग को दी।
जैसे ही घटनास्थल की सूचना पूरे गांव को मिली तुरंत वार्ड सदस्य जयप्रकाश चौहान घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्राम निवासी जयपाल चौहान सोमनाथ चौहान, ओम प्रकाश कमल राज भागचंद डिंपल अजय कुमार जोगिंदर सिंह चमन लाल देवराज बाबूराम दयानंद राहुल कुमार सूरत राम आदि ने दबे मवेशियों को निकालने में मदद की।
गौरतलब है कि मलिक मीलाराम चौहान ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
GIPHY App Key not set. Please check settings