हिमवंती मीडिया/शिलाई

मंगलवार को सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन की अहम बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने की। यह बैठक विश्राम गृह शिलाई में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी उपलब्ध रहे। यह बैठक पुरुष वर्ग के सीनियर स्टेट टूर्नामेंट और ट्रायल लेने के संदर्भ में हुई।

बता दें कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पुरुष वर्ग के ट्रायल शिलाई में 23 जनवरी 2024 को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई में ठीक 1:00 बजे से शुरू होंगे। और पुरुष वर्ग का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट गुरु की नगरी पांवटा साहिब में 6, 7 व 8 फरवरी को होना निश्चित हुआ है। इस बाबत सभी खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि सभी 23 जनवरी को ट्रायल के लिए राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई पहुंचे। संपर्क सूत्र 94181 97234, 98168 97856