हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
आंजभोज के महाविद्यालय भरली में आज सत्र 2024-25 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ(PTA) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय भरली के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान ने की। बता दे कि कार्यकारिणी में सबसे पहले पिछले साल की शिक्षक अभिभावक संघ कार्यकारिणी को भंग किया गया। उसके बाद नए कार्यकारिणी का गठन हुआ।
इस कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से रूप सिंह चौहान को प्रधान तथा सीमा देवी को उपप्रधान चुना गया। इसके अतिरिक्त सचिव टी एस चौहान, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, ऑडिटर राजेंद्र पवार तथा नमित शर्मा, मुख्य सलाहकार और डॉ दीपाली भंडारी, रणदीप चौहान तथा शांति स्वरूप, प्रेस सचिव सुशील तोमर, कार्यकरिणी सदस्य राजेंद्र, विमला देवी तथा स्वाति चौहान को चुना गया। इस अवसर पर प्रोo कांता चौहान, जेओए-आईटी सोनम आदि भी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings