हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(माजरा)

हिल व्यू पब्लिक स्कूल में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह की प्रार्थना सभा में कक्षा छठी के विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना से हुई, जिसे भव्या ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत कर सभी को भक्ति भाव में डुबो दिया। वहीं छात्रा प्रियांजल ने शिवरात्रि के महत्व पर प्रभावशाली भाषण दिया और इस पर्व को मनाने की विभिन्न मान्यताओं पर प्रकाश डाला। छात्रा अन्शवी ने भगवान शिव का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चों ने उन्हें शिवजी का स्वरूप मानकर बड़े ही उत्साह से दर्शन किए। अध्यापिका रमा मिश्रा ने शिवरात्रि का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पावन मिलन का प्रतीक है।

इसके अलावा, कुछ मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव ने सृष्टि की रचना के लिए तांडव नृत्य किया था, समुद्र मंथन के दौरान निकले विष (कालकूट) का पान किया था, जिससे संसार की रक्षा हुई थी। इस दिन उपवास और रात्रि जागरण से मोक्ष की प्राप्ति होती है, और यह दिन साधना व ध्यान के लिए भी विशेष माना जाता है। राम मिश्रा ने इन सभी पहलुओं और मान्यताओं पर प्रकाश डाला। इसके बाद विद्यार्थियों ने अध्यापिका के मार्गदर्शन में शिवरात्रि पर सुंदर पोस्टर तैयार किए। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल ,प्रधानाचार्या आशु शर्मा और उप प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की।