हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
राजकीय माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के 25 विद्यार्थी, व उनकी अध्यापिका ज्योति और एक सहायक कर्मचारी आज हिल पब्लिक स्कूल माजरा में समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित ट्विनिंग कार्यक्रम के तहत शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी और निजी स्कूलों के बीच सहयोग बढ़ाना और छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक वातावरण से अवगत कराना है। स्कूल ट्विनिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्वोत्तम शैक्षणिक प्रथाओं को साझा करना, समावेशी शिक्षण वातावरण तैयार करना, शिक्षकों की क्षमता निर्माण, संसाधनों का आदान-प्रदान और अकादमिक प्रदर्शन को बढ़ावा देना है।इस योजना के तहत माजरा ब्लॉक के हिल व्यू पब्लिक स्कूल और राजकीय माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर को जोड़ा गया।
कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों ने स्मार्ट बोर्ड, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, सुंदर स्कूल ग्राउंड और बगीचों, झूलों को देखकर बहुत उत्साहित महसूस किया। ब्लॉक नाहन, बकरास, माजरा, सतौन, कफोटा, शिलाई, सराहन और पांवटा साहिब के विद्यालय इस योजना का लाभ लेंगे। विद्यार्थियों ने विभिन्न शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपने अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम के आयोजकों से अनुरोध किया गया है कि कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट, फोटोग्राफ और वीडियो प्रलेखन कार्यालय को शीघ्र ई-मेल द्वारा प्रस्तुत करें। यह पहल सरकारी और निजी स्कूलों के बीच समन्वय को मजबूत करने और छात्रों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशु शर्मा और उप प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने विद्यालय में सभी का स्वागत किया और विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल ने इस कार्यक्रम की सराहना की।