हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब माजरा

हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। केवल एक विद्यार्थी को छोड़कर सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों के नाम और प्रतिशत इस प्रकार हैं: मोहित वर्मा (84.14%), राशिद हुसैन (78.14%), आदित्य कुमार (78.00%), गौरव शर्मा (74.00%), दिव्या वर्मा (70.57%), मोहम्मद तारीक (69.43%), इब्राहिम मोहम्मद क्या बता सकते हैं (69.14%), अनमोल सिंह तोमर (69.14%), मोहम्मद अहमद (68.29%), पीयूष (65.14%), रिया देवी (62.43%)

विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल, प्रधानाचार्या आशु शर्मा, उप प्रधानाचार्या रीता शर्मा तथा समस्त शिक्षकों ने इन विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। निर्देशिका पूनम गोयल ने कहा कि विद्यालय न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि नैतिक शिक्षा, अनुशासन एवं व्यक्तित्व विकास में भी विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।