हिमवंती मीडिया/रेणुका जी
आज सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल ग्राम बैडोन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि एसवीएम पब्लिक स्कूल सतौन के पूर्व प्रधानाचार्य और प्रसिद्ध समाजसेवी जय गोपाल गुप्ता ने शिरकत की। उनके साथ धर्मपाल परमार और बलिंदर शास्त्री विशिष्ट अतिथि रहे। साथ ही विनोद गर्ग व दीपक कुमार विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम का मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। नन्हे बच्चों ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने का संदेश दिया और विभिन्न कविताओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति गाने सुनाए। इसके साथ मुख्य नाटक द्वारा बच्चों ने संदेश दिया कि हमें मोबाईल, फास्ट फूड से दूर रहना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जय गोपाल गुप्ता ने कहा कि यह पाठशाला सन 2007 से ग्राम बैडोन में कार्यरत है। मुख्यअतिथि जय गोपाल गुप्ता ने सभी स्थानीय लोगों से अपील की उन्होंने सभी इस विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए आगे आए और शीघ्र ही गांव में सरस्वती विद्या मंदिर का अपना भवन होगा। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रबंधन समिति को 11000 रुपए दान देने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में जिला समिति के अध्यक्ष मनोज शर्मा, महासचिव जिला समिति शरणदेव ,उपाध्यक्ष जिला समिति जोगिंदर चौहान,रमेश शर्मा, राजेंद्र नेगी, कोषाध्यक्ष जिला समिति, अनिल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष जिला समिति, श्यामचंद शर्मा, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर कमरू, पूरन सिंह, व सरस्वती विद्या मंदिर बैडोन की प्रबंध समिति के अध्यक्ष, नंदलाल शर्मा, ,कोषाध्यक्ष,पीसी जोशी, ,प्रबंधक भूषण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।