हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

शनिवार को राणा कोचिंग इंस्टिट्यूट पांवटा साहिब की ओर से क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज किया गया। यह प्रतियोगिता 14 से 19 दिसंबर तक नगर परिषद मैदान में खेली जाएगी। ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि साइकोलॉजिस्ट और समाजसेवी अंशुल शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के निदेशक कुलदीप सिंह और अशोक चौहान रहे। उन्होंने रिबन काटकर इस प्रतियोगिता का आगाज किया। इस दौरान राणा कोचिंग अकादमी के संचालक कपिल राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेल के साथ-साथ क्विज कंपटीशन का भी आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि आज इस प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ है।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000 और ट्रॉफी दी जाएगी। द्वितीय पुरस्कार 25000 और ट्रॉफी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता जाली के बॉल से खेली जा रही है। अनुशासित टीम को फेयर प्ले अवार्ड भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे से दूर रखना है। पहला मुकाबला सिरमौर रॉयल्स और आदर्श 11 के बीच खेला गया। 9 विकेट से यह मुकाबला सिरमौर रॉयल्स ने अपने पक्ष में किया। इस दौरान सिरमौर रॉयल्स की ओर से दिनेश रिशु और गौरव चोपड़ा ने शानदार बल्लेबाजी की।