हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति चौहान)

राजकीय उच्च विद्यालय ज्वालापुर में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति निगम की डायरेक्टर नसीम बेगम मुख्य अतिथि रही। साथ ही निहालगढ़ पंचायत प्रधान सोनिया, भूपिंदर सिंह, गुलजार सिंह, जयगोपाल सिंह, शाहिद मोहम्मद, सिमरत सिंह, कमल चौधरी, नीरज धीमान और विचित्र सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्कूल प्रांगण में अतिथियों का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। साथ ही स्कूल के मुख्याध्यापक वाणी विलास ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस में उन्होंने स्कूल की साल भर की गतिविधियों को सभी के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि साल भर में स्कूल के नाम कई उपलब्धियां रही है। वहीं, इस समारोह में विद्यार्थी बेहद खुश ओर उत्साहित नजर आए। साथ ही स्थानीय पंचायत के भी कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिसमें नाटी, गिद्दा, राजस्थानी नृत्य, भांगड़ा आदि। इस दौरान लघु नाटिका भी पेश की गई। विभिन्न गतिविधियों में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों के परिजन भी शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नसीमा बेगम ने कहा कि जीवन में खूब मेहनत करें, अपनी पढ़ाई को निरंन्तर जारी रखें। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए भरसक प्रयास कर रही है। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा सुदृढ़ हो रही है। इस दौरान उन्होंने अपने स्कूली जीवन को भी याद किया और कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का दिन बेहद खास होता है। इस दिन हमारी साल भर की गतिविधियों का परिणाम हमें मिलता है। वहीं, उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की। ये हुए सम्मानित: कार्तिक चौधरी, अंकित कुमार, स्वीटी चौधरी, रिया पाल, नंदिनी, सुरजीत, अंकुश, राजू, प्राची, आकाशी, नैना, हिमांशी, प्रभात, तानिया, ध्रुव धीमान, हरप्रीत, प्रियांशु, मनदीप, मोनिका, हरमनकौर, प्रीतम आदि।