हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

महाविद्यालय पांवटा साहिब में सड़क सुरक्षा क्लब और एन. एसएस के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित एक विशेष रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ल ने महाविद्यालय से रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली बांगरन चौक से होते हुए मुख्य बाजार से एसडीएम कार्यालय तक पहुंची।

इसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर वाहन चलाने वालों को नियमों के प्रति जागरूक करना था ताकि सड़क संबंधी दुर्घटनाएं कम से कम हो। इस अवसर पर एन एसएस और सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ. अरुण डफरैक, व अन्य प्राध्यापक प्रो सुनील कुमार, डॉ दीपक कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवी व सड़क सुरक्षा क्लब के और महाविद्यालय विद्यार्थि मौजूद रहे।