महाविद्यालय भरली में आज सात दिवसीय एन एसएस शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन की निदेशक और हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड की सदस्या नसीमा बेगम मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई। उनके साथ मोहम्मद शाहिद, यादविंदर सिंह अरोड़ा श्याम चौहान रही। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ने दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया। महाविद्यालय भरली परिवार की तरफ से प्राचार्य डॉ रितु पंत ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील तोमर ने सात दिवसीय एन एसएस की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर बच्चों ने पहाड़ी नाटी,पंजाबी डांस अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्य अतिथि नसीमा बेगम ने बच्चों को जिंदगी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने जिंदगी के कुछ खट्टे मीठे अनुभव को भी बच्चों के साथ साझा किया। एनएसएस स्वयंसेवी में तान्या बेस्ट फीमेल और कमल तोमर को बेस्ट मेल कैम्पर से सम्मानित किया गया। डॉ दीपाली भंडारी ने सभी अतिथियों का इस मौके पर उपस्तिथि के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ प्रो टी एस चौहान, प्रो कांता चौहान, प्रो स्वाति चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी, विद्यालय के बच्चे इसके अलावा महाविद्यालय के पीटीए प्रधान रूप सिंह चौहान, सुदेश चौहान,आदि लोग मौजूद रहे।