हिमवंती मीडिया/पावटा साहिब
गुरु की नगरी पावटा साहिब में आज होला मोहल्ला के शुभ अवसर पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर दूर दराज से पहुंची संगतों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यह नगर कीर्तन दोपहर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से निकल कर गीता भवन मुख्य बाजार और बद्रीपुर चौक से होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा साथ ही जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर जलपान व प्रसाद के स्टाल भी लगाए गए।
यह नगर कीर्तन पंच प्यारों की अगवाई में निकला गया और गतके का जोहर भी दिखाया। इसमें सुंदर झांकियां भी निकाली गई जिन्होंने संगत का मन मोह लिया। इस शुभ अवसर पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब के प्रधान,प्रबंधक जागीर सिंह महासचिव हरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह सहित गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्य गण अन्य व्यक्ति और श्रद्धालु मौजूद हुए।