हिमवंती मीडिया/बद्दी(शांति गोतम)

नगर निगम की आयुक्त सोनाक्षी सिंह आई. ए. एस.  ने स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में स्कूली बच्चों की सफाई के प्रति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं सफाई कर्मचारियों का आह्वान किया कि वह संदेशवाहक के रूप में लोगों को अपने घर, गांव व शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित व जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के तहत अगले दो महीने तक शहर व सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, रास्तों, बाजारों इत्यादि में सफाई व जागरूकता रैलियां आयोजित की जाएंगी ताकि स्वच्छता लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन सके।

दुकानदारों, ढाबा मालिकों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से आग्रह किया कि वे प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करें ताकि शहर व पर्यावरण को स्वच्छ रखने की परिकल्पना को साकार किया जा सके। सफाई कर्मचारियों व अन्य लोगों को सूखा तथा गीला कचरे को अलग-अलग रखने व उठाने के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अपने आसपास की स्वच्छता के लिए प्रतिदिन 2 घंटे श्रमदान की प्रतिज्ञा भी ली।नगर निगम के जे ई पंकज कुमार, एस डी ओ, अंशु, योगिता बाली, प्रदीप वर्मा, गणेशी लाल, सौरभ सिंह,अरुण डोगरा, जयदेव,संतोष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मचारी तथा स्कूली बच्चे इस अवसर पर उपस्थित रहे।