हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोरखूवाला में खंड स्तरीय द्वितीय चरण की नशा निवारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूल की नोडल अधिकारी ब्रिज बाला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 7 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। सर्वप्रथम स्कूल से एक रैली बाजार से होती हुई निकाली गई। इस रैली में बच्चों ने नारे लगाकर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उसके बाद विद्यालय में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन और बैनर मेकिंग की प्रतियोगिताएं करवाई गई। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर भंगानी स्कूल रहा, स्लोगन में प्रथम स्थान पर अम्बोया और बैनर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अम्बोया स्कूल का छात्र चेतन रहा।

प्रतियोगिताएं समाप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग से आई हुई स्वास्थ्य कर्मचारी अनुपमा ने बच्चों को नशे के दुष प्रभाव एवं किशोरावस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य धनवीर चौहान ने सभी को पुरस्कार वितरण किए। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की नोडल ऑफिसर ब्रिज बाला, सुपरिंटेंडेंट उर्मिला, अनीता परमार, चत्तर पांडे एवं विभिन्न पाठशालाओं से आए एस्कॉर्ट अध्यापक भी उपस्थित रहे।