हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
किड्स पैराडाइज स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत वाका टू गाने से की गई। इस मौके पर सभी बच्चों ने खूब डांस किया। इस प्रतियोगिता में प्ले क्लास के बच्चों ने ट्रॉफी रेस बनी रेस और नर्सरी के बच्चों ने बाल बेले सिंग और वटरफ्लाई गेम में भाग लिया। वहीं एल के जी के बच्चों ने सेक रेस में भाग लिया।
बता दे कि टॉफी रेस में शिवांश ने प्रथम तथा अभिनव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बनी ओर वानी ने प्रथम स्थान तथा रुद्राक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाल बैलें सिंग में अमायरा व गोस्वामी ने प्रथम तथा अनाया पुंडीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बटरफ्लाई गेम में क्रुशनल ने प्रथम सात्विक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैग पैक गेम में उत्पलक्षी ने प्रथम तथा कुशाग्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सेक रेस में अयांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल की डायरेक्टर चारुल गोयल ने सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। जिससे सभी बच्चे बेहद खुश हुए। अंत में सभी बच्चों को जूस भी वितरण किया गया।