हिमवंती मीडिया/नाहन
उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 6 व और 7 जनवरी, 2025 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उद्योग मंत्री 6 जनवरी को प्रातः 11ः 30 बजे उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय सलाह एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे।
उसके बाद 4ः00 बजे पांवटा साहिब में एक्स- रे मशीन का शुभारंभ करेंगे तथा हिमाचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे। 07 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे चिलों में चिलों-चौकी-मिरगवाल सड़क मार्ग का शिलान्यास करेंगे साथी ही कमरऊ में पीएचसी भवन कमरऊ का शिलान्यास व पटवारवृत भवन का भी उद्दघाटन करेंगे।