हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
उत्तर प्रदेशीय कल्याण समिति पांवटा साहिब की मासिक बैठक विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल केदारपुर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पदम् प्रकाश गर्ग द्वारा की गई। मासिक बैठक राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ शुरू हुई और समिति के वित्त सह सचिव रहे स्वर्गीय ढाल गोपाल सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत अभी हाल ही में संपन्न हुए होली मिलन आयोजन की समीक्षा की गई।
पूर्वांचल सामाजिक संगठन द्वारा सनातन समाज के सहयोग से न्यू शिवा कॉलोनी, पातलियां में ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी के मन्दिर का निर्माण किया गया है। जिसमें मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं श्रीमद्भागवत साप्ताहिक कथा में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेशीय कल्याण समिति को भी निमंत्रण दिया गया था और मासिक बैठक से पहले उत्तर प्रदेशीय कल्याण समिति की ओर से प्रतिनिधि मंडल के रूप में नत्थीमल वर्मा, पदम प्रकाश गर्ग, पहल सिंह उपाध्याय, कामेश्वर चौहान आदि मां सरस्वती मन्दिर के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। बैठक में डॉ संजीव गुप्ता ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया कि हमारी समिति की ओर से मां सरस्वती के मन्दिर के लिए सहयोग करना चाहिए, उपस्थित सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से अपनी सहमति प्रदान की। उत्तर प्रदेशीय कल्याण समिति के सभी पुराने सदस्यों से निरन्तर संपर्क करने एवं संगठन में अधिक से अधिक नए सदस्य जोड़ने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। पी एन गुप्ता और बसन्त सैनी द्वारा समिति के सदस्यों द्वारा अपने घर परिवार में भारतीय संस्कृति को अपनाने का आव्हान किया गया और अपने परिवार में जन्म दिन आदि हिन्दू पंचांग के अनुसार मनाने के लिए आग्रह किया गया। श्री पदम गर्ग द्वारा, 26 अप्रैल 2025 को होने वाले श्याम बाबा के सकीर्तन में समिति के सदस्यों को बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने के लिए आग्रह किया गया।
वी डी शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि यमुना तट पर स्थित श्रीदेईजी साहिबा प्राचीन श्रीराम मन्दिर में प्रत्येक मंगलवार शाम को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाता है जिसमें समय निकालकर समिति के सदस्यों को सम्मिलित होना चाहिए क्योंकि यह कार्य उत्तर प्रदेशीय कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा ही दो वर्ष पहले प्रारंभ कराया गया था। पहल सिंह उपाध्याय द्वारा समिति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के विषय में सुझाव दिया गया और सभी सदस्यों ने उनका समर्थन किया। उत्तर प्रदेशीय कल्याण समिति में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया और सर्व शक्ति भटनागर एवं किरण को आपस में मिल कर इस कार्य को करने के लिए उत्तरदायित्व दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आपस में परिचय कराया गया और अंत में अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित होने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। आज की बैठक में उपरोक्त सदस्यों के साथ श्री पदम गर्ग, देवेन्द्र कुमार चौबे, कामेश्वर चौहान, बसंत सैनी, नत्थी मल वर्मा, सर्वशक्ति भटनागर, किरण, ब्रिजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अतुल रस्तोगी, दीनदयाल, पंकज तोमर, कार्तिक कुमार, सुशील शर्मा, सूर्य प्रताप और राजकिशोर त्यागी आदि सदस्य उपस्थित रहे।