हिमवंती मीडिया/शिमला 

सिविल अस्पताल जुन्गा में रविवार को चिकित्सा प्रभारी डाॅ. मनोज वर्मा की अगुवाई में माॅक ड्रिल का अभ्यास करवाया गया। जिसमें भूकम्प अथवा आगजनी जैसी आपदा स्थिति में अस्पताल में मरीजों का बचाव व राहत कार्य का संचालन बारे व्यवहारिक अभ्यास करवाया गया। डाॅ. मनोज वर्मा ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना देने के लिए अस्पताल के दरवाजे पर अलार्म लगाया गया है जिसकी आवाज से पूरे अस्पताल में स्टाफ व मरीज सर्तक हो जाते हैं।

इस माॅक ड्रिल में भूकंप अथवा आगजनी जैसी घटना से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है इस बारे विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मरीजों को भूंकप आने की स्थिति में किस प्रकार अपना व रोगियों बचाव करना, आगजनी की घटना में अस्पताल के भीतर लोगों को किस प्रकार बाहर निकालना घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देना इत्यादि बारे माॅक ड्रिल की गई। इस माॅक ड्रिल में डाॅ. मनीष, डाॅ.प्रियंका, सिस्टर हेमलता, शीतल और जयकृष्ण सहित स्टाॅफ व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।